Two Line Urdu Shayari In Hindi – Top 50+ Poetry

Two line Urdu shayari in Hindi is often expressed deep emotions, thoughts, and observations are condensed into two lines (couplet).  In this blog post we have shared two line urdu shayari in hindi about love, sad and romantic. read and share these poetry (shayari) to your family, friends and loved ones.  

Two line Urdu Shayari in Hindi

Two line Urdu shayari in Hindi

उसी मुक़ाम पे कल मुझको देखकर तन्हा
बहुत उदास हुए फूल बेचने वाले।.

اُسی مُقام پہ کل مجھکو دیکھ کر تنہا
بہت اُداس ہوئے پھول بیچنے والے

अब दिल के मशवरों पर भरोसा नहीं रहा
कुछ ठोकरों के बाद समझदार हो गए।.

اب دل کے مشوروں پر بھروسہ نہیں رہا
کُچھ ٹھوکروں کے بعد سمجھدار ہو گئے

हमेशा के लिए पास रख लो न मुझे
कोई पूछे तो कह देना, दिल है मेरा।.

ہمیشہ کے لیے پاس رکھ لو نہ مجھے
کوئی پوچھے تو کہہ دینا، دل ہے میرا

एक तेरी सूरत है जो आंखों में बसी रहती है
एक तेरा ख़याल है जो तन्हा नहीं होने देता।.

ایک تیری صُورت ہے جو آنکھوں میں بسی رہتی ہے
ایک تیرا خیال ہے جو تنہا نہیں ہونے دیتا

मेरे काबू में न पहरूं दिल नाशाद आया
वो मेरा भूलने वाला जो मुझे याद आया।.

میرے کابو میں نہ پہروں دل ناشاد آیا
وہ مرا بھولنے والا جو مجھے یاد آیا

यूं भी करता है कोई चाहने वालों पर सितम
ना इशारा, ना किनारा, ना इनायत, ना सलाम।.

Also Read, Yaad Shayari In Hindi

क्या हुस्न था कि आँख से देखा हज़ार बार फिर भी नज़र को हसरत-ए दीदार रह गई।.

क्या हुस्न था कि आँख से देखा हज़ार बार
फिर भी नज़र को हसरत-ए दीदार रह गई।.

क़ौस ओ क़ाज़ाह के रंग थे मेरे ख़ुलूस़ में
अहबाब सारे रंगों के अंधे मिले मुझे।.

قَوس و قزاح کے رنگ تھے میرے خلوص میں
احباب سارے رنگوں کے اندھے ملے مجھے

मैं वो सहरा जिसे पानी की हौस ले डूबी
तू वो बादल जो कभी टूट के बरसा ही नहीं।.

Love Two line Shayari Urdu Shayari In Hindi

An image about love shayari in two line hind

हम मोहब्बत में भी तौहीद के क़ाएल हैं फ़राज़
एक ही शख़्स को महबूब बनाए रखा।.

आओ मोहब्बत में तुम्हें आउलिया मुकाम दूं
तुझसे निकाह करके तुम्हें अपना नाम दूं।.

हमने आजमाया है कई महफिलें और भी मगर
चाहे हो तेरा साथ, हो मज़ा ही कुछ और है।.

मनाया नहीं गया मुझे इस बार
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था।.

तेरे बदले हुए लहजे से कहीं बेहतर है
हम जुदाई की एज़ीत ही गवारा कर लें।.

कुछ ख़ुदा ऐसा करे तुझ को मोहब्बत हो जाए
तू पुकारे हमें, हम तुझसे किनारा कर लें।.

झूठ कहते हैं कि आवाज लगा सकता है
डूबने वाला फिर भी सिर्फ हाथ हिला सकता है।.

और फिर छोड़ गया, वह जो कहा करता था
कौन बदबक्त, तुझे छोड़ के जा सकता है।.

हासिल-ए ज़िंदगी हस्रत के सिवा कुछ भी नहीं
ये क्या नहीं, वो हवा नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।.

मुझको नहीं मालूम मेरे नसीब में क्या लिखा है
जो भी लिखा हो मगर हमारे दिल में तो आपका नाम ही लिखा है।.

प्यार से भरे सपनों की किताब हो तुम
रिश्तों के फूलों में खिलता गुलाब हो तुम।.

कुछ लोग कहते हैं कि सच्चा प्यार नहीं होता
उन लोगों के हर सवाल का जवाब हो तुम।

Sad Two Line Shayari In Hindi

sad two line shayari in Hindi

तुम्हें जो जीत गया, कायनात जीत गई।
तुम्हें जो हार गया, मर गया हमारी तरह।.

यह सुनाई देने की खुदफ़रेबी है
या तेरी याद ने पुकारा है।.

ये वाह, खूब, कमाल, अमोघ
कब तक कहूँगी शुक्रिया नवाज़िश जनाब।.

مेरी शायरी पर कब तक देते रहेंगे दाद
समझ क्यों नहीं जाते मेरा दर्द, जनाब।.

रूह की उदासी नहीं जाती
मैं हंस हंस के थक जाता हूँ।.

مुस्कुराना कौन सा मुश्किल काम है
बस तुम्हें सोचना ही पड़ता है।.

आरज़ू तो है कि इजहार-ए-मोहब्बत कर दूं
लफ़्ज़ चुनता हूँ तो हालात बदल जाते हैं।.

हमने चेहरे पर मुस्कान ला के
आईनों को हमेशा गुमराह रखा है।.

इस ख्याल से आंसू छुपा लिए हमने
उदास रह के किसी को उदास किया करना।.

سوچ دیमक है, बदन चाटती रहती है सनम
कोई सूरत भी निकाला करो खुश रहने की।.

इस तरह गौर से मत देख मेरे हाथ को
इन लकीरों में हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं।.

Two Line Romantic Shayari In Hindi

romantic two line shayari in hindi

फासला क़रीब बना, क़रीब भी ऐसा कि मुझे दिल
की धड़कन तेरे क़दमों की सदा लगती है।.

किसी का दुःख है, न कोई हसरत मरी हुई है
बहुत दिनों से यह आंख यूंही भरी हुई है।.

वो ऐसा तो नहीं था कि मुझे यकसर भला डाले
नजाने उस पर क्या गुज़री  पलट कर ही नहीं आया।.

होंट रखता है कोई ख्वाब में पेशानी पर
सो के उठता हूँ तो खंजर का निशां होता है.

होंट रखता है कोई ख्वाब में पेशानी पर
सो के उठता हूँ तो खंजर का निशां होता है.

तुम्हारी अदाएँ मेरी जान ही न ले लें
ये अंदाज़-ए-नज़र बदलो, मेरी ज़िंदगी का सवाल है।.

किसी और की जगह बाक़ी नहीं है मुझ में
मैं तुम से शुरू होकर तुम पर ही ख़त्म होता हूँ।.

کहا تھا ना सादगी में रहने दो
सनवारने पर आए तो देखते रह जाओगे।.

किसी गुलाब में इतनी ख़ुशबू नहीं
जितना मुझ में महकती हो तुम।.

मोहब्बत की तो कोई हद, कोई सरहद नहीं होती
हमारे दरमियाँ ये फ़ासले, कैसे निकल आए।

यह मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं।.

اب ख़ुद ही लगा दीजिए रुखसार लबों से
हम इश्क़ के मारों से मुश्किल नहीं होती।.

दोनों जहाँ तेरी मोहब्बत में हार के
वह जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप हिंदी में दो लाइन उर्दू शायरी के उपरोक्त संग्रह से लाभान्वित होंगे। अगर आपके कोई सवाल हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें संपर्क करें। आपके विचार और राय हमारे लिए मूल्यवान हैं और हम आपसे सुनने में रुचि रखते हैं। आप हिंदी में अपनी दो साली उर्दू शायरी को भी कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं।.

0Shares

Leave a Comment